बचपन की याद

बचपन की याद

शीर्षक: बचपन की याद

नीम बरगद हो या पीपल,
देते शीतल ठंडी छाव सदा।
गांव का शांत वातावरण ही,
हमको लगता हरदम प्यारा।
चिंता फिकर नहीं है हमको,
मिल जुल बरसाते प्यार सदा।
बचपन की ये प्यारी दोस्ती,
बनी रहे आबाद है भाव यही।
सुबह सवेरे ठंडी छाया में आ,
मिलता गजब का सकुन हमें,
अल्हड़ बचपन की ये तस्वीर,
लौटा लाती बचपन की ओर हमें।
खेल कूद का प्यारा बचपन देख,
बच्चा बन खेले ये कहता मन।
उछल कूद और मौज मस्ती भर,
जीवन जीने को लालायित है मन।
इन बच्चों की खुशियों को देख,
न नजर लगे कहता है मेरा मन।
डर का नामो निशान नहीं इनमे,
निश्छल भाव से भरे इनके मन।
जीवन जीने का बिंदास भाव है,
संदेश यही पा जिए जीवन सभी।
भेदभाव ना हो हम सब में आओ,
मिल प्रतिज्ञा करे आज हम सभी।
बचपन की यादों में ले जाती है,
इतनी प्यारी सी यह तसवीर हमें।

और कहानियां पढ़ें : लघुकथा

image from rekha mandloi blog बचपन की याद

शेयर करें
About डॉ. रेखा मंडलोई ' गंगा ' 6 Articles
डॉ. रेखा मंडलोई इंदौर
0 0 votes
लेख की रेटिंग
Subscribe
Notify of
guest

0 टिप्पणियां
Inline Feedbacks
View all comments