
मां तू ही मेरा आज है,
तू ही मेरा कल,
हाथ थाम कर मेरा,
तू मुझे आगे ले चल ।
तेरी परवाह होती है,
मुझे आजकल,
हाथ थाम कर मेरा,
तू मुझे आगे ले चल।
यह दुनिया है कितनी बड़ी,
कहीं खो ना जाऊं मैं यही,
पर याद है मुझे,
साथ है मेरे तू हर पल।
क्योंकि तू ही मेरा आज है,
तू ही मेरा कल,
हाथ थाम कर मेरा,
तू मुझे आगे ले चल ।
दुआ करती हूँ ईश्वर से,
खुश रहे तू हर पल,
कोशिश करुँगी खुद से,
हर बात पर तेरी करूँ अमल।
तू ही मेरा आज है,
तू ही मेरा कल।
हाथ थाम कर मेरा,
तुम मुझे आगे ले चल।
कहानियां भी पढ़ें : लघुकथा