
शीर्षक: यादों की साझेदारी
आओ मिलजुल कर कुछ यादें ताजा करें
बचपन के ख्वाबों को एक-दूसरे से साझा करें ,
करें याद वो कागज़ की नाव, साईकिल से लगे वो सारे घाव ,
सब , सब साझा करें
आओ मिलजुल कर कुछ यादें ताजा करें
मौसम की बहार, वो पहला प्यार ,
अपना इकरार , उनका इनकार ,
सब , सब साझा करें ,
आओ मिलजुल कर कुछ यादें ताजा करें
मैय्या का प्यार , बाबा का दुलार
टीचर की मार , खेलों में हार ,
सब , सब साझा करें ,
आओ मिलजुल कर कुछ यादें ताजा करें
पत्नी का साथ , हर कदम पर साथ ,
उसके विचार, वो लोक व्यवहार,
सब , सब साझा करें
आओ मिलजुल कर कुछ यादें ताजा करें
बिटीया का आना , घर महकाना, रुनझुन, रुनझुन पैरों से आँगन मुस्काना ,
और एक दिन , धन पराया हो जाना ,
सब , सब साझा करें,
आओ मिलजुल कर कुछ यादें ताजा करें
नाती-पोतोंका प्यार , नव-ऊर्जा का संचार ,
फिर जीवन से , फिर से प्यार
सब , सब साझा करें ,
आओ मिलजुल कर कुछ यादें ताजा करें
Image by Michal Jarmoluk from Pixabay
और कविताएँ पढ़ें : हिंदी कविता