
मापनी २१२ २१२ २१२
श्री सियाराम की मै करूं अर्चना
राम के धाम की मैं करूं कामना
राम के नाम की तो महीमा ही अपार है
राम ही जीव का सत्य आधार है
राम बीना कहा सुखद संसार है
राम का जप बड़ा ही असरदार है
राम के नाम की मैं करूं वंदना
राम के धाम की मैं करूं याचना
राम के नाम की गूंँज सब ओर हैं
राम मंदिर बनें हो रहा शोर है
जीत है धर्म की सत्य का बोल है
दान कलशा भरें भक्ति अन मोल है
राम मय राम की कर रही साधना
राम के धाम की मैं करूं कामना