अमलतास

अमलतास

विषय: अमलतास
विधा: तांका ५,७,५,७,७

मनमोहक,
पहने पीताम्बर,
अमलतास,
हर पल मुस्काए,
चले सज संवर ।

वृक्ष श्रृंगार,
पहने पीत झूमर,
पुष्प बिछाए,
सहत सूर्य ताप,
झूमे ये अंग अंग।

मौन तपस्वी,
वसुन्धरा वैरागी,
छनती धूप,
मधुरिम मुस्कान,
दें सुखद बयार।

घुलने लगे,
मकरंद श्वासों में,
खड़े राहों में,
विपदाएं झेलते,
दे स्वप्निल झलक।

सुवर्ण रूप,
शुचि आभामंडल,
तन सवांरते,
भरे औषधि गुण,
दे जग को सबक।

Image by Prowpatareeya Tan from Pixabay

और कवितायेँ पढ़ें : काव्यांजलि

शेयर करें
About ममता कानुनगो 7 Articles
मैं ममता कानुनगो इंदौर से सभी को नमन! मै एक गृहिणी हूं। शिक्षा-एम.ए एवं शास्त्रीय गायन में विशारद हूं।लेखन और गायन में मेरी बचपन से रुचि है।
2 3 votes
लेख की रेटिंग
Subscribe
Notify of
guest

0 टिप्पणियां
Inline Feedbacks
View all comments