
‘हाइकु’ लेखन की एक जापानी विधा है। जो तीन पंक्तियों की होती है, इसमें पहली पंक्ति में पाँच अक्षर,दूसरी पंक्ति में सात अक्षर एवं तीसरी पंक्ति में पुनः पाँच अक्षर आते हैं।
जीवन रेखा,
बनी नदी नर्मदा।
जीवन दाता।
मध्यप्रदेश,
हरित रखे सदा।
हमारी माता।
पावन गंगा,
मुक्ति दायनी माता।
ऐसी धारणा।
नाम स्मरण,
हर हर नर्मदे।
मुक्त कर दे।