प्रीत

प्रीत

जब से तुम आये जीवन में
भूल बैठी मैं अपने सपने
प्रीत बसी कुछ ऐसी मन मे
तुमने देखे हैं जो सपने
लगे वहीं बस मुझको अपने

प्रियतम से लगन लगी जबसे
बिना बात ही मुस्कुराऊँ तबसे
वो धड़कन मे समा गये ऐसे
हर सास मे नाम उनका ही जैसे

दर्पण देख मैं शरमाऊँ
शृंगार करूँ और इठलाऊँ
प्रियतम को देख मैं छुप जाऊँ
पिया मिलन को मचल जाऊँ

तुमने आकर जीवन को मेरे
पतझड़ से सावन बना दिया
तुम हृदय में बस गये ऐसे
प्राण बसते शरीर में जैसे

तुम्हारी मुस्कान का जादू हैं ये
जीवन बगिया जो महका जाये
तुम्हारी प्रीत लगे मुझको प्यारी
जैसे कान्हा को राधा लगे प्यारी

हम रहे संग सदा ऐसे
दिये के संग बाती रहती जैसे
हम प्रीत की रीत निभाये ऐसे
शिव के संग गौरी रहती जैसे

Image by klimkin from Pixabay

और कवितायेँ पढें : शब्दबोध काव्यांजलि

शेयर करें
About जयन्ती अखिलेश चतुर्वेदी 17 Articles
नाम--जयन्ती चतुर्वेदी निवास--सनावद , जिला खरगोन शिक्षा--बी एस सी, एम ए हिंदी साहित्य
5 1 vote
लेख की रेटिंग
Subscribe
Notify of
guest

0 टिप्पणियां
Inline Feedbacks
View all comments