
सड़क पर उछलते-कूदते दो भाई बहन हाथों मे हाथ डाले चले जा रहे थे।भाई के पाँवों मे चप्पल और बहन नंगे पाँव।
सड़क की बजरी उस छोटी बच्ची के कोमल पाँवों में चुभते देख वहाँ किनारे पर बैठी एक महिला ने पूछा: क्यों बिटिया चप्पल नहीं है आपके पास?
झट बडे़ भाई ने अपनी चप्पल उतारकर छोटी बहन को पहना दी। पहनने से ना-नुकुर करते हुए छोटी बहन बोली : भैय्या आपके पैरों में बजरी चुभ जाएगी ना! भाई के डाँटने पर छोटी बहन ने चप्पल पहन ली।
यह देख फिर महिला ने कहा : इतनी बड़ी चप्पलों में कहीं गिरना मत बिटिया। यह बात सुन वह छोटी बच्ची तपाक से बोली: आंटी गिरुंगी तो भैय्या संभाल लेगा। संभाल लोगे ना भैय्या मुझे ?
कुछ दूर जाकर छोटी ने भी चप्पल हाथ में लटका ली, और दोनो भाई बहन उछलते कूदते घास के मैदान से लौट आए,किंतु उनकी यह वार्तालाप मस्तिष्क में एक प्रश्नचिह्न अवश्य छोड़ गयी।
Photo by Annie Spratt on Unsplash