
होली की ठंडाई
सामग्री
- 1 लीटर दूध
- 20 बादाम
- 2 टेबल स्पून खसखस
- 15 काजू
- 2 टेबल स्पून खरबूज, तरबूज के बीज
- 2 टेबल स्पून पिस्ता
- 1 कप चीनी/शक्कर
- 1 टी स्पून सौंफ
- 20 काली मिर्च
- 15 लौंग
- 15 इलायची
- कुछ काडिया केशर की।
विधी

- सबसे पहले दूध को गर्म कर ठंडा करके फ्रिज में रख दीजिए।
- फिर बादाम, काजू, बीज, व शूगर को मिक्सी में पीस लिजिए
- फिर सौंफ, काली मिर्च, लौंग, इलायची, व खसखस को भी अच्छा बारिक पीस लिजिए।
- फिर दोनों पावडर मिलकर रख दीजिए।
- फिर जब भी ठंडाई पीना हो ,एक बर्तन में दूध व सारा पावडर मिलकर अच्छे फेट लिजिए।
- फिर सर्व करने के लिए, छानकर ग्लासो में भर दीजिए
- ऊपर से ग्लास में, केशर, पिस्ता व गुलाब की पत्तियों से डेकोरेट करके सर्व किजिए।
लिजिए ठंडाई तैयार है।
ये भी पढ़ें – लघुकथा : होली का उपहार
बहुत टेस्टी।