स्त्री और उसका आकाश

आकाश
आकाश

अनंत और व्यापक आकाश और उसमें उड़ान?

हम स्त्रियाँ सबको उसके हिस्से का आकाश दे तो सकते है, पर जब स्वयं के जीने की बारी आती है तो उतना ही जी पाते है, जितना दूसरों ने हमें दिया होता है, या हमारे लिए चुना गया होता है।

मैंने तो उसी आकाश को जिया है जिसकी अपनी सीमाएं थी और जो निर्धारित सा था। अंतहीन व्यापक व्यक्तित्व का विकास या उड़ान भी होती होगी, पर मुझे अपनी विकास करने वाली उम्र में तो उसका ज्ञान हुआ नहीं।

ऐसा नहीं है कि वो सुरक्षित आकाश बुरा हो, पर बस उस गोल गोल घेरे में ही आपको सारी उड़ाने भरनी होती है, असुरक्षा का हौआ इस जमाने में इतना प्रबल था कि एक 6 साल का बच्चा भी हमें सुरक्षा का भरपूर एहसास दिला जाता था|

जब मां कहती थी जाओ दीदी के साथ जरा चले तो जाओ “दीदी अकेली जा रही है”

बहुत ढोया इस वाक्य को हमने। पर अब 50 के बाद से अपने आकाश में तृप्त हो उड़ रही हूं, कलम मेरी सखी है, मेरा अपना सामाजिक दायरा है, मेरी अपनी सखियाँ है, मेरी उल्लसित चाय पार्टियां है, घूमना भी है और हाँ थोड़ा सजना भी है।

सूर्य की ढलती लालिमा में अंत हीन और व्यापक आकाश बहुत ही खूबसूरत लग रहा है, मेरा चेहरा ही नहीं सम्पूर्ण व्यक्तित्व मुस्कुरा उठा है।

Image by fancycrave1 from Pixabay

जीवन शैली में और पढ़ें : शब्दबोध जीवन शैली

शेयर करें
About माया कौल 13 Articles
एम ए एल एल बी अध्यक्ष तक्षशिला महिला ग्रामोत्थान समिति अध्यक्ष भूतपूर्व सैनिक परिषद(मातृशक्ति) मालवा प्रान्त जनरल सेकेट्री भूतपूर्व सैनिक परिषद(मातृशक्ति) दिल्ली कौंसलसर, वन स्टॉप सेंटर महिला बाल विकास मास्टर ट्रेनर सेफ सिटी इंदौर गद्य पद्य लेखन में रुचि, संस्कृति साहित्य मंच द्वारा गणतंत्र सम्मान, दीपशिखा सम्मान एवं सृजन साधना सम्मान मिला है।
0 0 votes
लेख की रेटिंग
Subscribe
Notify of
guest

0 टिप्पणियां
Inline Feedbacks
View all comments