अलबेला फागुन

Photo by Maxime Bhm on Unsplash


होली रंग बिरंगे तन मन का मन को उल्लसित करता हुआ त्यौहार ,सब ओर फ़ागुन का मद भरा रसीला वातावरण हवा में अलग ही खुनकी सी घोलता हुआ।

पर्व के 8 दिन पहले से ही फ़ागोत्सव मनाना आरम्भहो जाता है।मथुरा वृंदावन में फ़ागोत्सव की धूम देश विदेश में फैली हुई है।

“आज बिरज में होली रे रसिया “ और “मोहे मारो न श्याम पिचकारी “ जैसे गीतों से बृजधाम गूंज उठता है।

बरसाना की लठ्ठमार होली देखने विदेशी लोग बड़ी संख्या में आते हैं और फ़ागोत्सव का आनंद लेते हैं।

भगौरिया की धूम निमाड़ अंचलों में मचना शुरू हो जाती है । रंग बिरंगे परिधान उल्टे पलटे फैशन से लबरेज़ ।

आंखों पर गोविंदा स्टाईल चश्मा पहन सिगरेट के छल्ले उड़ाते आदिवासी युवा हाथों में महंगे सस्ते मोबाईल ,पेप्सी , कोला पीते मोटरसाइकिल पर कलाबाजी करते ,अपने को किसी हीरो से कम नही समझते ।

ओर आदिवासी नवयोवनाएँ भी छिटदार घाघरा चोली ओर ओढ़नी की जगह अब फैशनेबल सुंदर लहंगे और सलवार सूट में गाढ़ी लिपिस्टिक लगाए बनी ठनी हाथ मे मोबाईल लिए कुल्फ़ी खाते बतियाती दिखती हैं ।

फ़ागुन का महीना हवा में मदभरी खुनकी मांदल की थाप पर झूमते इन प्रणय प्रेमियों का कामनापूर्ण परिनयोत्सव होता है जहाँ मनपसन्द साथी को अपनाने को युवा बेचैन रहता है ।

टेसू ,हरसिंगार अपने शबाब पर होते हैं ।महुआ की मादकता लिए फ़ागुन का बेसब्री से इंतज़ार रहता है इन परिणय प्रेमियों को ।

शेयर करें
About किरन केशरे 4 Articles
श्रीमती किरन केशरे , खरगौन शिक्षा: बी.एच.एस.सी हॉबीज: कुकिंग ,लेखन ,सिंगिंग & ट्रैवलिंग
0 0 votes
लेख की रेटिंग
Subscribe
Notify of
guest

3 टिप्पणियां
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
श्रीमती विभा भटोरे
श्रीमती विभा भटोरे
2 years ago

भगोरिया पर्व की बढिया जानकारी

Kavita pagare
Kavita pagare
2 years ago

बहुत ही बढिया

सीमा केशरे
सीमा केशरे
2 years ago

बहोत बढिया चित्रण👌