लहलहाता समाज या फसल

मानव समाज

शीर्षक: लहलहाता मानव समाज

दो दिन पूर्व हम खण्डवा के करीब ब्रह्मगिर जहाँ गुरु गादी स्थल है । वहाँ गये।

रास्ते मे बहोत ही सुंदर ओर सुहाने सफर का आनंद लिया।

दाएं ओर बाएं दोनो ओर हरियाली ही हरियाली नजर आ रही थी।

प्रकृति की सुंदरता और किसान की मेहनत दोनो ही सूर्य की रोशनी में अपनी चमक बिखेर रही थी।

पूरी फसल हवा की मंद मंद चाल के साथ ऐसे लहलहा रही थी ।

मानो किसी फैशन शो में अपना हुनर दिखाते हुवे केट वाक कर रही हो।

और वही कुछ तेज हवा के साथ फसल ऐसे झूम रही थी ।

जैसे सखियो का झुंड एकसाथ अटखेलिया करते हुवे खुशी से झूम रही हो।

और गेहूं की बालिया एक दूसरे से ऐसे आपस मे झूम ओर टकरा रही थी ।

जैसे दो सखिया आपस मे मन की बात कह दिल से एक दूसरे को देख कांधे पर अपना सर रख प्यार से मुस्कुरा रही हो।

पूरी फसल को देख मानो ऐसा एहसास हो रहा था जैसे कोई शादी घर हो और तमाम सगे सम्बन्धी एकत्रित हुवे हो ।

और आपस मे अपने हाल समाचार कह सुन रहे हो।

कुछ गेंहू की बालिया छोटी रह गई तो एक बाल सखा की तरह खेलती नजर आ रही थी अपने बडो के साथ।

दूर दूर तक लगातार कई खेतो को आपस मे जुड़े देख जैसे कोई सामाजिक एकता का कोई उत्सव मन रहा हो ।

मैं जितनी बार गेंहू की बालियों को देखती ओर पूरे खेतो को देखती तो मुझे एक संयुक्त खुशहाल परिवार की तरह दिखती ।

तो कभी एक सम्पन्न समाज की एकता को प्रदर्शित करती हुवे नजर आती ।

और ये सच भी है। ये प्रकृति का खुशहाल समाज है। जो प्रकृति के नियमो के अनुसार चलता है।

जहाँ खेत देखने पर हमें पूरी फसल एक सी नजर आती है।

वही आप कभी करीब जा कर भी देखे आप को भिन्नता भी नजर आयेगी।

कोई गेंहू की बाली ज्यादा दानों से भरी कोई कम कोई अधिक ऊँची तो कोई कम, कोई जल्दी पक कर तैयार तो कोई थोड़ा देर से।

मगर फिर भी सब एक साथ एक दूसरे के साथ खड़ी है। एक ही जमी पर।

कुछ इसी तरह हमारा मानव समाज भी है।

कोई छोटा ,कोई बड़ा, कोई बुद्धिमान कोई अल्प बुद्धि सभी तरह की भिन्नताओं को लिये हम भी एक साथ एक धर्म एक देश को लिए एक पावन मातृ भूमि पर खड़े है।

यूँ कहे कि प्रकृति के समाज फसल और हमारे मानव समाज मे कितनी समानता है।

ये समानता हमे तब ही नजर आयेगी जब हम प्रकृति और अपनो को करीब से देखेंगे जानेंगे।

तो मुझे पूरा विश्वास है कि आज के बाद आप जब भी खेत मे लहलहाती फसल को देखेंगे।

तो उसे एक परिवार समाज की दृष्टि से देख अपने परिवार और समाज को अच्छे से समझ पाओगे।

और लेख पढ़ें : हिंदी लेख

शेयर करें
About अनामिका आलोक अत्रे 3 Articles
अनामिका आलोक अत्रे खण्डवा । मेरा अपना साड़ियों का बिजनेस है। कॉटन कलेक्शन । ओर सामाजिक गतिविधियों से जुड़ी हुई हु । कई वर्षो से। मेरा अपना एक समूह है। 300 महिलाओ का जो कई तरह की सामाजिक गतिविधियो में शामिल रहती है। मेरा एक ही उद्देश्य है । कि समाज की वे महिलाये जो कई तरह के गुणों से सुसज्जित है। उन्हें अपने गुणों के साथ समाज , परिवार में एक उचित स्थान मिले। और इस कार्य मे मुझे निरन्तर सफलता मिल रही है। मैं साहित्य में रुचि रखती हूं। और इसी लिये मेरे हर लेख में प्रकृति से ली गई एक सिख होती है। जो समाज को एक नई सोच देती है। समय के साथ विचारों का सकारात्मक परिवर्तन समाज के हर वर्ग को अपना एक निश्चित स्थान देता है।
0 0 votes
लेख की रेटिंग
Subscribe
Notify of
guest

0 टिप्पणियां
Inline Feedbacks
View all comments