
आध्यात्मिक गुरु ओशो रजनीश (११ दिसंबर १९३१ -१९ जनवरी १९९०) ने परमात्मा के प्रेम में डूबे हुए परमशक्ति से मिलन की राह में चलने वाले पथिकों जैसे रैदास, मीरा, नानक, कबीर के बारे में ओशो ने अपने प्रवचनों में बहुत ही अच्छी, जानने योग्य बातें कही हैं। उन्ही में से कुछ अंश आपके साथ साझा कर रही हूं
“प्रेम के पथिक” के अंतर्गत आज की कड़ी में ओशो द्वारा दिए गए प्रवचन “पद धुंघरू बांध” से जानते हैं “मीरा” के बारे में । ऑडियो सुन कर प्रतिक्रिया व्यक्त कीजिएगा , पसंद आने पर “प्रेम के पथिक” की अगली कड़ी में हम बात कर्नेगे नानक की |